Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू, इन शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन

Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू, इन शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन
Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू, इन शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन
Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू, इन शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में F सीरीज के दो स्मार्टफोन F19 Pro (एफ19 प्रो) और F19 Pro+ (एफ19 प्रो प्लस) को लॉन्च किया था। ये दोनों ही स्मार्टफोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन्हें ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart के अलावा देश के सभी लीडिंग स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 

बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा दोनों में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में...

Redmi Note 10 Pro Max की पहली सेल हुई शुरू

कीमत
Oppo F19 Pro के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वे​रिएंट की कीमत 23,490 रुपए रखी गई है। जबकि Oppo F19 Pro+ 5G की कीमत 25,990 रुपए है। बता दें कि इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन फ्लूइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर में उपलब्ध हैं।

Oppo F19 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F19 Pro स्मार्टफोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया ळै। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

इस फोन में MediaTek Helio P95 चिपसेट पर पेश किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,310 बैटरी दी गई है, जो कि 30W VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Oppo F19 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F19 Pro Plus 5G में 6.43 इंच की पंच होल सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

Poco X3 Pro स्मार्टफोन 30 मार्च को होगा भारत में लॉन्च

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ Octa-Core MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 128GB स्टोरेज मौजूद है। जबकि पावर बैकअप के लिए 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी दी गई है।

बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 

Created On :   18 March 2021 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story