टेक: Samsung Galaxy A71 आज से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

टेक: Samsung Galaxy A71 आज से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A71 (गैलेक्सी ए71) को भारत में लॉन्च किया था। यह फोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को सैमसंग ओपेरा हाउस, Samsung.com और बड़े ऑनलाइन पोर्टल के जरिए खरीदा जा सकता है। 

बता दें ​कि यह फोन सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिज्म क्रश ब्लू रंग के विकल्प के साथ आता है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है।

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

Samsung Galaxy A71 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Samsung Galaxy A71 में 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Sony ने लॉन्च किया Xperia L4, इसमें है वॉटरड्रॉप नॉच

रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Galaxy A71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 पर रन करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   24 Feb 2020 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story