- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Samsung Galaxy A91 will be launched soon, learn leak features
दैनिक भास्कर हिंदी: Samsung Galaxy A91 जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने इस वर्ष Galaxy A-सीरीज के तहत कई शानदार फोन मार्केट में उतारे हैं। जिन्हें यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। अब कंपनी इस सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Samsung Galaxy A91 है, जिसकी कई लीक जानकारी सामने आई हैं।
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
इस फोन को ऑनलाइन देखा गया है। इसका मॉडल SM-A915F बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को वर्ष 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में
45W सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
ट्रिपल कैमरा
सैमसंग के इस नए फोन में 6.7 इंच की टॉप-नॉच डिजाइन वाली डिस्प्ले दी जाएगी। बात करें कैमरे की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आ सकता है। वहीं दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
4500 एमएएच बैटरी
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 10 के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। पावर के लिए इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl