ऑनलाइन लिस्ट हुआ Samsung Galaxy J4 Core

Samsung  Galaxy  J4  Core android go Smartphone listed online
ऑनलाइन लिस्ट हुआ Samsung Galaxy J4 Core
ऑनलाइन लिस्ट हुआ Samsung Galaxy J4 Core

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung मार्केट में उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए लगातार नए फोन लॉन्च कर रही है। इनमें बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन शामिल हैं। फिलहाल खबर Galaxy J4 सीरीज के तहत नए फोन J4 Core आने की है। दरअसल ब्राजील में कंपनी की साइट पर इस फोन को देखा गया है। इसमें फोन की स्पेफिकेशन भी सामने आई है। हालांकि स्टोर पर फोन आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है।

डिस्प्ले
J4 Core को Colombo.com स्टोर पर लिस्ट किया गया है। जिसमें कई सारी जानकारी भी मिली हैं, जिसके अनुसार इस फोन में 6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 720x1480 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है, पिक्सल डेनसिटी 274 ppi है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर f/2.2 और LED फ्लैश के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। कैमरे में पैनोरमिक, प्रो, डायनामिक फोकस, ऑटो, सुपर स्लो-मो, इमोजी AR और टाइमलैप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 1 GB रैम दी गई है, वहीं इंटारनल मेमोरी 16 GB दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोनAndroid 8.1 Oreo Go पर काम करता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर CPU दिया गया है। 

कलर
इस स्मार्टफोन में Blue, Black and Copper कलर का आॅप्शन मिलेगा। 

कनेक्टिविटी
बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें 4जी, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS औा GPRS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सीलेरोमीटर, जियोमैग्नेटिक, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर है। 

बैटरी 
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300 mAh की बैटरी दी गई है। 

Created On :   9 Nov 2018 6:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story