Galaxy J4 Plus को 9,990 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 8,490 रुपए में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की HD+ Infinity डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1480 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस हैंडसेट में भी फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 3GB की रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Galaxy J4 Plus Android Oreo पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है।