- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Samsung Galaxy M30 will be launch on February 27, learn price
दैनिक भास्कर हिंदी: 27 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M30, जानें संभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट M सीरीज के दो स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने इस सीरीज के तीसरे हैंडसेट Galaxy M30 को 27 फरवरी 2019 को लॉन्च करने घोषणा भी कर दी है। Samsung ने इस लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है। बता दें कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक के जरिए सामने आ चुकी है। वहीं बात करें कीमत की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को कंपनी 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।
लीक्स स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
लीक्स स्पेसिफिकेशन के अनुसार Galaxy M30 को ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 6.38-इंच की इनफिनिटी-वी अमोल्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले 2220X1080 पिक्सल का होगा। इसकी डिस्प्ले को 2.5डी कर्व्ड टेंपर्ड ग्लास की सुरक्षा दी जा सकती है।
कैमरा
बात करें कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए जाएंगे। वहीं इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
रैम/ रोम
इस फोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB के इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी जाएगी। लीक की मानें तो इस फोन में भी बाकी Galaxy M सीरीज फोन्स की तरह ही Exynos 7904 चिपसेट दिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी/ बैटरी
कनेक्विटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G और VoLTE दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। वहीं पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।