Samsung Galaxy S11 सीरीज को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy S11 series can be launched with S20 name
Samsung Galaxy S11 सीरीज को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy S11 सीरीज को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Samsung साल 2020 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जिसमें फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज भी शामिल है, जो कि फरवरी 2020 में लॉन्च की जाएगी। इस बार Galaxy S10 सीरीज की सक्सेसर सीरीज Galaxy S11 को पेश किया जा सकता है। हालांकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार इसका नाम बदला जा सकता है।

लीक खबरों के अनुसार कंपनी इस सीरीज को Galaxy S20 सीरीज नाम से लॉन्च कर सकती है। पॉपुलर टिप्स्टर IceUniverse ने अपने ट्विटर पोस्ट में यह दावा किया है। यह भी जानकारी दी गई है 2020 में Galaxy S20 और Samsung Galaxy S20+ स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S20 में 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMXप्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह 5x optical zoom सपोर्ट करेगह और इससे 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। 

Galaxy S20 और Samsung Galaxy S20+ में 6.4 इंच और 6.7 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है।   

Created On :   27 Dec 2019 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story