- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Samsung Serif TV will be launch in India next week, know likely price
दैनिक भास्कर हिंदी: टीवी: Samsung की Serif TV अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Electronics (सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स) भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम टीवी सीरीज The Serif (द सेरिफ) को लाने वाली है। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है और यह अगले सप्ताह लॉन्च की जाएगी। इस टीवी में 4K QLED डिस्प्ले के साथ एयर प्ले 2 का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्ट TV में एलेक्सा और बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट भी दिया जा सकता है।
हालांकि सैमसंग ने नई टीवी सीरिज के फीचर्स या लॉन्चिंग से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। संभावित कीमत की बात करें तो इस टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 85 हजार रुपए हो सकती है।
Apple ने पेश किया watchOS 7 और iOS 14, मिलेंगे ये फीचर्स
संभावित फीचर्स
The Serif टीवी सीरीज को दो फ्रेंच डिजाइनर भाइयों रोहन और इरवान ने डिजाइन किया है। इस सीरीज के टीवी को यूनीक Unibody डिजाइन के साथ I शेप दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में एनएफसी तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है।
चीनी ऐप की जगह अब कर सकते हैं इन सुरक्षित ऐप्स का इस्तेमाल
सूत्रों के हवाले से एजेंसी ने बताया है कि सैमसंग का ये टीवी वॉइस कंट्रोल को सपोर्ट करेगा, इसके लिए इसमें एलेक्सा और बिक्स्बी जैसे वॉइस असिस्टेंट इंटिग्रेटेड होंगे। इस टीवी को यूजर्स अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे। जिसके बाद म्यूजिक व दूसरे कॉन्टेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए बस टीवी को फोन के ऊपर रखना होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl