Samsung का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा खास, 11 अक्टूबर ​को हो सकता है लॉन्च

Samsungs upcoming Galaxy phone is tipped to have four cameras
Samsung का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा खास, 11 अक्टूबर ​को हो सकता है लॉन्च
Samsung का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा खास, 11 अक्टूबर ​को हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज लगभग हर जेब तक अपनी पहुंच बना चुका है। इनमें विभिन्न कंपनियों की हिस्सेदारी है, जो आए दिन नए फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन लाॅन्च कर रही हैं। स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो लगभग हर कंपनी इस ओर अधिक ध्यान आकर्षित कर रही है। फिर बात चाहे रियर कैमरे की हो या सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे की। खबर है कि जल्द ही दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भी अब तक का सबसे शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन लाॅन्च कर सकती है।

दरअसल Samsung द्वारा एक ट्वीट के जिरए इस बात का संकेत दिया गया है। किए गए ट्वीट में एक तस्वीर को शेयर किया गया है। जिसमें 11 अक्टूबर को होने वाले इवेंट की जानकारी के साथ 4X fun लिखा नजर आ रहा है। इस इवेंट को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट www.samsung.com पर लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी के ट्ववीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि Samsung अगले माह 11 अक्टूबर को चार कैमरे वाला फोन लाॅन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इस प्रकार की कोई आधिकरिक पुष्टि अब तक नहीं की है। 

सेमसंग के चार कैमरा वाले इस फोन से नोकिया के पांच कैमरा वाले स्मार्टफोन को बड़ी टक्कर मिलेगी। बता दें कि इससे पहले Huawei P20 Pro दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन बना। जिसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस कैमरे की तुलना DSLR से की। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung नवंबर माह में अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन भी लाॅन्च कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस साल कंपनी ने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note9 को लाॅन्च किया है। इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। जो 1440 x 2960 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है, जिसमें दोनों कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हैं। 

 

 

Created On :   16 Sep 2018 10:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story