Sony ने लॉन्च किया Alpha 9 II कैमरा, कीमत 4 लाख रुपए 

Sony launches Alpha 9 II camera, price Rs 4 lakh
Sony ने लॉन्च किया Alpha 9 II कैमरा, कीमत 4 लाख रुपए 
Sony ने लॉन्च किया Alpha 9 II कैमरा, कीमत 4 लाख रुपए 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Sony ने भारतीय बाजार में अपने फुल फ्रेम इंटरचेंजेबल लेंस (पूरे फ्रेम के साथ आपस में बदल सकने वाला) कैमरा अल्फा-9टू को लॉन्च करने की घोषणा की। इस कैमरे की कीमत 3,99,990 रुपए रखी गई है। यह कैमरा पूरे देश के सभी प्रमुख रिटेल काउंटरों सहित सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया अल्फा-9टू मूल अल्फा-9 की प्रभावशाली विरासत पर आधारित है, जिसमें ग्राउंड ब्रेकिंग स्पीड शानदार रहेगी। इसके साथ ही इसमें ऑटो फोकस और ऑटो एक्सपोजर ट्रैकिंग मौजूद है। 

कंपनी का कहना है कि इस कैमरा में प्रति सेकंड 20 फ्रेम के साथ लगातार फोटो खींची जा सकती है। यह कैमरा मैकेनिकल शटर के साथ 10 एफपीएस तक निरंतर शूटिंग करने में सक्षम है।

नए अल्फा-9टू में एडवांस फोकस सिस्टम है। इसमें 693 फोकल-प्लेन फेज-डिटेक्शन एएफ प्वाइंट शामिल हैं, जो लगभग 93 फीसदी तस्वीर के क्षेत्र को कवर करता है। इसके साथ ही इसमें 425 कॉन्ट्रास्ट एएफ प्वाइंट भी शामिल है।

नए कैमरे को मैकेनिकल शटर के साथ 10 एफपीएस तक शूट करने के लिए बनाया गया है, जो अल्फा-9 की गति से लगभग दोगुना अधिक है।

Created On :   6 Dec 2019 4:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story