- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Find X9 अगले महीने होगा लॉन्च,...
आगामी हैंडसेट: Oppo Find X9 अगले महीने होगा लॉन्च, डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन हुए लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) अगले महीने अपनी नई हैंडसेट सीरीज फाइंड एक्स 9 (Oppo Find X9 Series) को लॉन्च करने वाली है। इसमें फाइंड एक्स 9 (Oppo Find X9) और फाइंड एक्स 9 प्रो (Find X9 Pro) शामिल होंगे। बीते दिनों कंपनी के एक अधिकारी ने आगामी स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें और कुछ स्पेसिफिकेशन को शेयर किया था। वहीं अब एक टिप्सटर ने Oppo Find X9 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
यह भी पढ़े -OnePlus 15 अक्टूबर में होगा लॉन्च, कंपनी ने 'सैंड ड्यून' कलर और डिजाइन की जानकारी शेयर की
Oppo Find X9 के लीक स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने वीबो पर एक पोस्ट में, एक स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट से लैस होगा। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर्स आगामी Oppo Find X9 के हैं। हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन, "R-एंगल" कर्व और "अल्ट्रा-नैरो इक्विलेटरल" बेजेल्स के साथ 6.59-इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है।
अन्य लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टिप्स्टर का यह भी दावा है कि इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT808 प्राइमरी शूटर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस, f/2.6 अपर्चर वाला सोनी LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का "मल्टी-स्पेक्ट्रल" लेंस होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे "IP66/IP68/IP69" रेटिंग दी गई है।
Oppo Find X9 कंफर्म स्पेसिफिकेशन
बीते दिनों ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने आगामी स्मार्टफोन सीरीज को लेकर कहा था कि, Find X9 में 7,025mAh की बैटरी होगी, जबकि Oppo Find X9 Pro मॉडल में 7,500mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा, ओप्पो Find X9 में "पहली बार 1-नाइट ऑल-सीन्स 1-नाइट आई प्रोटेक्शन स्क्रीन" (चीनी से अनुवादित) होने का दावा किया गया है।
जल्द ही लॉन्च होने वाली इस फोन सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट होने की पुष्टि हुई है। यह एंड्रॉइड 16-आधारित ColorOS 16 पर चलेगा और इसमें 70 मिमी फोकल लेंथ वाला 200-मेगापिक्सल (f/2.1) पेरिस्कोप टेलीफोटो रियर कैमरा होगा।
कंपनी के कार्यकारी ने आगामी ओप्पो Find X9 सीरीज की तस्वीरें भी शेयर कीं। फोन को एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल के अंदर एलईडी फ्लैश के साथ हैसलब्लैड ब्रांड के क्वाड-रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाया गया है।
Created On :   29 Sept 2025 5:06 PM IST












