आगामी टैबलेट: Oppo Pad SE अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Oppo Pad SE अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
  • चीन में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा
  • तीन कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा
  • 9,340mAh की बैटरी से लैस होगा पैड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) घरेलू बाजार में जल्द ही अपना नया टैबलेट लॉन्च करने वाली है। इसका नाम पैड एसई (Oppo Pad SE) है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आगामी टैबलेट के कलर ऑप्शन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया कि, कंपनी इसके साथ एक स्मार्टफोन और न्यू TWS ईयरबड्स एनको क्लिप (Oppo Enco Clip) भी लॉन्च करेगी।

Oppo Pad SE कब होगा लॉन्च?

Oppo Pad SE को चीन में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा और अन्य ई-कॉमर्स साइटों के साथ ओप्पो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा। टैबलेट के प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि इसे नाइट ब्लू और स्टारलाइट सिल्वर (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार, दोनों वेरिएंट सॉफ्ट लाइट एडिशन में भी आएंगे।

Oppo Pad SE की प्रमुख डिटेल

ओप्पो पैड एसई की आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट और में आएगा। आगामी टैबलेट के लिए एक प्रचार पोस्टर का दावा है कि यह 11-इंच की आई-कम्फर्ट डिस्प्ले, 9,340mAh की बैटरी और स्टूडेंट-फ्रेंडली सुविधाओं से लैस होगा।

ओप्पो पैड एसई में मीडियाटेक डाइमेंशन G100 चिपसेट और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह 5G वैरिएंट में भी उपलब्ध हो सकता है। ओप्पो पैड एसई के साथ, कंपनी ओप्पो एनको क्लिप को भी पेश करेगी।

न्यू ईयरबड्स को पर्ल सी और स्टार्ट रॉक ग्रे (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि वे एक बार चार्ज करने पर 9.5 घंटे तक का निरंतर प्लेबैक समय प्रदान करते हैं।

Created On :   8 May 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story