हायर टीवी: Haier C90, C95 OLED TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Haier C90, C95 OLED TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • ये टीवी गूगल टीवी OS पर काम करते हैं
  • इनमें डॉल्बी विजन IQ का सपोर्ट मिलता है
  • कीमत 1,29,990 रुपए से शुरू होती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हायर (Haier) ने भारत में अपनी OLED TV लाइनअप का विस्तार करते हुए नई C90 (Haier C90) और C95 (Haier C95) सीरीज को लॉन्च किया है। दोनों ही टीवी 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये टीवी गूगल टीवी OS पर काम करते हैं और इनमें डॉल्बी विजन IQ का सपोर्ट मिलता है। Haier C90 सीरीज तीन स्क्रीन ऑप्शन 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच में उपलब्ध हैं। वहीं Haier C95 को 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Haier C90 और C95 सीरीज की कीमत

हायर C90 OLED सीरीज की कीमत 1,29,990 रुपए से शुरू होती है, जबकि Haier C95 OLED सीरीज की कीमत 1,56,990 रुपए से शुरू होती है। नई OLED TV लाइनअप- C90 और C95 सीरीज को हायर की वेबसाइट, प्रमुख रिटेल आउटलेट और भारत भर के प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

Haier C90 और C95 सीरीज के फीचर्स

C90 और C95 सीरीज के दोनों स्मार्ट टीवी में पतले बेजल वाले OLED पैनल हैं, जो डॉल्बी विजन IQ और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आते हैं। C90 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, वहीं C95 टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि C95 सीरीज को गेमिंग यूजर्स के लिए खास तौर पर बनाया है, जिसमें AMD फ्रीसिंक प्रीमियम, वैरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे एडवांस्ड फीचर शामिल हैं। इसमें टीवी मोशन क्लैरिटी को बेहतर बनाने के लिए इनमें MEMC (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कम्पेंसेशन) है।

हायर के दोनों टीवी सीरीज गूगल टीवी ओएस पर चलते हैं और इनमें हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल फीचर है, जिससे यूजर्स वॉयस कमांड का उपयोग करके कंटेंट नेविगेट कर सकते हैं। Haier C90 और C95 OLED सीरीज 3GB रैम और ऐप्स और मल्टीटास्किंग के लिए 32GB स्टोरेज से लैस हैं।

वहीं बात करें कनेक्टिविटी की तो Haier C90 और C95 OLED सीरीज में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, HAICAST और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट शामिल हैं। टीवी ब्लूटूथ साउंड कास्ट को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स टीवी के स्पीकर सिस्टम के माध्यम से मोबाइल डिवाइस से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

C95 मॉडल 2.1-चैनल, 50-वाट साउंड सिस्टम से लैस हैं जिसे हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस और dbx-tv ऑडियो एन्हांसमेंट को सपोर्ट करता है। दोनों टीवी सीरीज स्मार्ट टीवी सोलर-पावर्ड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं, जिन्हें USB टाइप-C पोर्ट के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है।

Created On :   7 May 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story