यूट्यूब प्लान: YouTube भारत में कर रहा दो-यूजर्स वाले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग, सस्ते में मिलेगा एड-फ्री अनुभव

YouTube भारत में कर रहा दो-यूजर्स वाले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग, सस्ते में मिलेगा एड-फ्री अनुभव
  • भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में टेस्टिंग
  • नए प्लान की कीमत 219 रुपए हो सकती है
  • नए प्लान में एड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल (Google) के स्वामित्व वाला पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) जल्द ही दो-यूजर्स वाले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश कर सकता है। कंपनी ने कहा कि वह भारत सहित फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में नए टियर का टेस्टिंग कर रही है। नया प्लान यूजर्स को अपनी प्रीमियम या म्यूजिक प्रीमियम मेम्बरशिप को किसी दूसरे मेंबर के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। बता दें कि, इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट मेंबर ऑप्शन पहले से ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। नए प्लान की कीमत कितनी होगा और कितना होगा खास? आइए जानते हैं...

मिलेगा एड फ्री एक्सपीरियंस

नए टियर को सबसे पहले MoneyControl द्वारा देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि YouTube का दावा है कि वह YouTube प्रीमियम ग्राहकों को अधिक "फ्लैक्सिडिटी एंड वैल्यू" प्रदान करने के लिए नए तरीकों के साथ प्रयोग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टू-पर्सन यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की इन दिनों टेस्टिंग की जा रही है।

नए प्लान को 219 रुपए की प्राइज के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि म्यूजिक प्रीमियम का ये ड्यूल पर्सन प्लान 149 रुपए का होने वाला है। इसके साथ यूजर्स को एक महीने एड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही ऑफलाइन प्लेबैक के लिए वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और बैकग्राउंड प्लेबैक की सुविधा भी मिलेगी।

हालांकि, इस प्लान के लिए दोनों यूजर्स की उम्र 13 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है। साथ ही दोनों यूजर्स के पास गूगल अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा दोनों यूजर एक ही गूगल फैमिली ग्रुप में शामिल होना चाहिए।

आपको बता दें कि, आने वाला नया टू-पर्सन प्लान, फैमिली प्लान से सस्ता है, जिसकी कीमत 299 रुपए प्रति माह है। इसके अलावा स्टूडेंट और पर्सनल YouTube प्रीमियम प्लान वर्तमान में क्रमशः 89 रुपए और 149 रुपए प्रति माह पर उपलब्ध हैं।

Created On :   6 May 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story