- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Watch 5 के प्रमुख फीचर्स और...
आगामी रियलमी वॉच: Realme Watch 5 के प्रमुख फीचर्स और कलर ऑप्शन हुए लीक, भारत में 4 दिसंबर को होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme Watch 5 भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। डेब्यू से पहले, कंपनी ने स्मार्टवॉच के डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और खास फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। खास बात यह है कि यह मॉडल पहले से ही कुछ ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। आने वाली वियरेबल को पिछली Watch 3 Pro के मुकाबले एक बड़े अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले, बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग टूल्स और लंबी बैटरी लाइफ है। आने वाली स्मार्टवॉच एक इंडिपेंडेंट GPS सिस्टम, कई स्पोर्ट्स मोड और कई स्मार्ट यूटिलिटीज़ के साथ आएगी। Realme Watch 3 Pro को भारत में सितंबर 2022 में 1.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया था।
Realme Watch 5 कलर ऑप्शन, खास फीचर्स
Realme Watch 5 एल्यूमीनियम एलॉय क्राउन, हनीकॉम्ब स्पीकर होल और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगी। स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन में मिलेगी, जिसमें लाइट ब्लू, सन ऑरेंज, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम ब्लैक शामिल हैं। भारत में, ऑफिशियल रियलमी ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर वियरेबल की उपलब्धता पहले ही कन्फर्म हो चुकी है।
ऑफिशियल माइक्रोसाइट के मुताबिक, रियलमी वॉच 5 के इंडियन वेरिएंट में 1.97-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 390×450 पिक्सल, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
रियलमी का दावा है कि वॉच 5 लाइट मोड में 20 दिन तक और स्टैंडर्ड इस्तेमाल में 16 दिन तक की बैटरी लाइफ देगी, साथ ही 720 मिनट तक ब्लूटूथ कॉलिंग भी सपोर्ट करेगी। यह क्रिकेट, योगा, आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग और जिम वर्कआउट सहित 108 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करेगी। स्मार्ट वियरेबल में पांच सैटेलाइट सिस्टम के सपोर्ट के साथ एक इंडिपेंडेंट GPS भी होगा।
रियलमी वॉच 5 पर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मेज़रमेंट, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग शामिल होंगे। स्मार्टवॉच वर्कआउट के बाद की रिपोर्ट और बिल्ट-इन कंपास सपोर्ट भी देगी। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, ब्लूटूथ इंटरकॉम, NFC स्मार्ट कार्ड स्कैनिंग और इन-गेम हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए गेम गार्डियन मोड को भी सपोर्ट करेगी।
Created On :   1 Dec 2025 4:26 PM IST












