- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- नए स्मार्टफोन में जरूरी होगा सरकारी...
Cyber Safety App: नए स्मार्टफोन में जरूरी होगा सरकारी Sanchar Saathi ऐप, नहीं कर पाएंगे डिलीट या अनइंस्टाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साइबर खतरों से निपटने के लिए भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है। अब केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को नया निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनियां नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' (Sanchar Saathi) प्री-इंस्टॉल (पहले से डाउनलोड) करके ही बेचें। संचार मंत्रालय ने एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo) और ओप्पो (Oppo) जैसे सभी बड़े स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को तीन महीने की समय-सीमा दी गई है।
एप नहीं होगी डिलीट या अनइंस्टाल
खास बात यह कि, सरकार ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को निर्देश में कहा है कि, नए मोबाइल फोन में प्री-इंस्टॉल Sanchar Saathi ऐप को यूजर्स किसी तरह डिलीट या अनइंस्टाल ना कर सकें। यही नहीं जिन फोन्स को पहले ही बेचा जा चुका है, उनमें भी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह एप इन्स्टॉल करने की बात आदेश में कही गई है।
आपको बता दें कि, साइबर सुरक्षा के तहत उठाए जा रहे बड़े कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। हाल ही में दूरसंचार विभाग (DOT) ने इससे पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे ऑनलाइन कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स को सिम बाइंडिंग लागू करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत इन एप्स को उन्हीं फोन में यूज किया जा सकेगा, जिसमें जिसमें रजिस्ट्रेशन वाला सिम कार्ड होगा।
संचार सारथी एप का क्या है काम?
आपको बता दें कि, सरकार संचार साथी एक ऐसी ऐप है, जो यूजर्स को संदिग्ध आईएमईआई नंबर रिपोर्ट करने, फ्रॉड कॉल की सूचना देने के काम आती है। इसके अलावा यह चोरी हुए फोन की जानकारी देने के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप के जरिए अब तक 37 लाख चोरी हुए या गुम हुए स्मर्टफोन को ब्लॉक किया जा चुका है। यही नहीं संचार सारथा ऐप के माध्यम से करीब 30 लाख फर्जी कनेक्शन्स को बंद किया जा चुका है। अब तक इस ऐप को 50 लाख डाउनलोड मिल चुके हैं।
Created On :   1 Dec 2025 6:22 PM IST















