आगामी हैंडसेट: Vivo V70 FE इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, मिल सकता है स्नैपड्रैगन चिपसेट

Vivo V70 FE इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, मिल सकता है स्नैपड्रैगन चिपसेट
एक टेक ब्लॉगर ने एक Vivo V सीरीज फैन एडिशन हैंडसेट के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसे Vivo V70 FE के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपनी वी सीरीज के नए फैन एडिशन हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में एक टेक ब्लॉगर ने इसको लेकर जानकारी लीक की है। जिसके अनुसार, आगामी हैंडसेट का नाम वीवो वी 70 एफई (Vivo V70 FE) होगा। यदि ऐसा होता है कि, तो यह Vivo V70 लाइनअप का चौथा मॉडल होगा। हाल ही में इस आगामी स्मार्टफोन को एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ देखा गया था। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य अपडेट...

Vivo V70 FE इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने एक Vivo V सीरीज फैन एडिशन हैंडसेट के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसे Vivo V70 FE के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है। हैंडसेट के भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में Q1 2026 में Vivo V70, Vivo V70 Pro और Vivo V70 Lite के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि पूरी लाइनअप में एक अनस्पेसिफाइड स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह “स्मूद और एफिशिएंट परफॉर्मेंस” देगा। यह Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर भी चल सकता है। हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी इस आगामी हैंडसेट को लेकर नहीं दी गई है।

Vivo V70 FE गीकबेंच बेंचमार्किंग पर नजर आया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V70 हाल ही में V2538 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। हैंडसेट क्वालकॉम के ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट के साथ आया था, जिसमें 2.80GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला एक प्राइम कोर, 2.40GHz पर क्लॉक स्पीड वाले चार परफॉर्मेंस कोर और 1.84GHz पर चार एफिशिएंसी कोर हैं।

खबर है कि चिप एड्रेनो 722 GPU के साथ है। इसे गीकबेंच पर 8GB रैम और एंड्रॉयड 16 के साथ लिस्ट किया गया था। इसने सिंगल कोर परफॉर्मेंस में 1,235 पॉइंट और मल्टी कोर परफॉर्मेंस में 3,920 पॉइंट स्कोर किए। इस स्मार्टफोन को भारत में वीवो V60 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   1 Dec 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story