- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Asus ने ROG गेमिंग लैपटॉप लाइनअप को...
गेमिंग लैपटॉप: Asus ने ROG गेमिंग लैपटॉप लाइनअप को AMD CPU के साथ किया अपडेट, जानिए कीमत और फीचर्स

- गेमिंग लैपटॉप लाइनअप में कुल 6 मॉडल शामिल हैं
- सभी मॉडल AI-एक्सेलरेटेड कैपेबिलिटी के साथ आते हैं
- इनमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में अपनी नई आरओजी गेमिंग लैपटॉप लाइनअप (Asus ROG Gaming Laptop Lineup) को AMD CPU के साथ अपडेट किया है। इसमें कुल 6 मॉडल आसुस आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16 (Asus ROG Strix Scar 16), आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 18 (ROG Strix Scar 18), आरओजी स्ट्रिक्स G16 (ROG Strix G16), आरओजी जेफिरस G16 (ROG Zephyrus G16), आरओजी जेफिरस G14 (ROG Zephyrus G14) और आरओजी फ्लो Z13 (ROG Flow Z13) शामिल हैं। बता दें कि, इन गेमिंग लैपटॉप मॉडल की प्री-बुक पहले ही शुरू कर दी गई थी।
सभी मॉडल AI-एक्सेलरेटेड कैपेबिलिटी के साथ आते हैं और 90W तक की बैटरी पैक करते हैं। वे विंडो 11 Home पर चलते हैं और इनमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर हैं। सभी मॉडल Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...
Asus ROG गेमिंग लैपटॉप लाइनअप की कीमत
Asus ROG Strix Scar 16 को भारत में 3,79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं ROG Strix Scar 18 की कीमत 4,49,990 रुपए से शुरू होती है। ये ऑफ ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। जबकि, Asus ROG Zephyrus G16 की कीमत 3,59,990 रुपए से शुरू होती है और ROG Zephyrus G14 की कीमत 2,79,990 रुपए है। साथ ही ROG Strix G16 की कीमत 2,59,990 रुपए से शुरू होती है। तीनों मॉडल एक्लिप्स ग्रे रंग में पेश किए गए हैं।
नए Asus ROG Flow Z13 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1,99,990 रुपए है। यह ऑफ ब्लैक शेड में आता है। नए एसर लैपटॉप 13 मई से आसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन, आरओजी-अधिकृत रिटेलर्स और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Asus ROG Strix Scar 18 और ROG Strix Scar 16 स्पेसिफिकेशन
आसूस आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 18 में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला 18 इंच का WQXGA डिस्प्ले है, जो कि 2.5K (1,600×2,560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं आसुस आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16 में 16 इंच का WQXGA डिस्प्ले है, जो 2.5K रिजॉल्यूशन देता है। इसमें समान रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस है।
दोनों लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 9 275HX CPU है जिसमें GeForce RTX 5090 GPU तक है। वे 64GB तक DDR5 रैम और 2TB तक SSD से लैस हैं। दोनों लैपटॉप में 90Wh की बैटरी है। इनमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप है। इनमें 1080p फुल-एचडी IR कैमरा मिलता है।
Created On :   3 May 2025 3:38 PM IST