यूट्यूब की निवेश योजना: Youtube 850 करोड़ रुपए निवेश करेगा, सीईओ ने कही भारत के क्रिएटर नेशन के रूप में उभरने की बात

Youtube 850 करोड़ रुपए निवेश करेगा, सीईओ ने कही भारत के क्रिएटर नेशन के रूप में उभरने की बात
  • वेव्स के उद्घाटन पर यूट्यूब के सीईओ बोले
  • यूट्यूब ने भारत में निवेश की योजना बनाई
  • 3 वर्षों में 21,000 करोड़ रुपए का भुगतान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल (Google) के स्वामित्व वाला पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) भारत में 850 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। दरअसल, हाल ही में यूट्यूब के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नील मोहन ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 के उद्घाटन दिवस पर अपने मुख्य भाषणा में कहा है कि, यूट्यूब इंडियन क्रिएटर्स, आर्टिस्ट और मीडिया कंपनियों के विकास में तेजी लाने के लिए 850 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहा है।

नील मोहन ने भारत के क्रिएटर नेशन के रूप में उभरने की बात कही। उन्होंने कहा कि, कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में ही भारतीय क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

नील मोहन ने कहा है कि पिछले वर्ष भारत में 100 मिलियन से अधिक चैनलों ने कंटेंट अपलोड किया, जिनमें से 15,000 से अधिक चैनलों के सब्सक्राइबर एक मिलियन से अधिक हो गए। पिछले वर्ष भारत में निर्मित कंटेंट को देश के बाहर के दर्शकों ने 45 बिलियन घंटे तक देखा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को दुनिया भर के क्रिएटर्स के लिए एक लाइटहाउस बना दिया है, जो उनकी अपनी उल्लेखनीय डिजिटल उपस्थिति से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ, प्रधानमंत्री के यूट्यूब फॉलोअर्स दुनिया में किसी भी सरकार के प्रमुख के मुकाबले सबसे अधिक हैं।

नील मोहन ने कहा, "आज, भारत सिर्फ फिल्म और म्युजिक के लिए ही दुनिया में लीडर नहीं है- यह तेजी से वह बन रहा है जिसे मैं "क्रिएटर नेशन" कहने के लिए उत्साहित हूं।" नील ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे यूट्यूब ने इन क्रिएटर्स को अपने जुनून को सफल व्यवसायों में बदलने और लोयर ग्लोबल फैंस बनाने के लिए सशक्त बनाया है।

Created On :   2 May 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story