आगामी टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S11 Ultra सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आया नजर, बैटरी और चार्जिंग क्षमता का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आया नजर, बैटरी और चार्जिंग क्षमता का हुआ खुलासा
  • पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी मिलेगी
  • Galaxy Tab S11 Ultra में डुअल रियर कैमरा मिलेगा
  • आगामी टैबलेट में S पेन स्टाइलस सपोर्ट दिया जा सकता है

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपने नए टैबलेट गैलेक्सी टैब एस11 अल्ट्रा (Galaxy Tab S11 Ultra) पर काम कर रही है। हाल ही में इसे IECEE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी चार्जिंग स्पीड गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा (Samsung Galaxy Tab S10 Ultra) जितनी ही हो सकती है। इसके अलावा इस टैबलेट को लेकर कुछ लीक रिपोर्ट भी सामने आई हैं।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra की बैटरी क्षमता

IECEE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक सैमसंग टैबलेट को SM-X936B, SM-X930 और SM-X936N मॉडल नंबरों के साथ देखा गया है। एक्सपर्टपिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा के 5G + वाई-फाई, केवल वाई-फाई और साउथ कोरिया के लिए विशेष रूप से उपलब्ध वेरिएंट हैं।

लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस में 11,600mAh की बैटरी मिल सकती है और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। सर्टिफिकेशन से यह भी पता चलता है कि साउथ कोरियाई टेक दिग्गज आने वाले हफ्तों या महीनों में गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा लॉन्च कर सकती है।

हालांकि, कंपनी ने इस आगामी टैबलेट को लेकर आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन टैबलेट के सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। गैलेक्सी टैब S11 अल्ट्रा के पहले लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसके चारों तरफ पतले बेजल हो सकते हैं।

इसमें गोल कोने और सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी नजर आया है। रियर डिजाइन को देखकर पता चलता है कि, इसमें गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा के सिंगल कैमरा की जगह डुअर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें S पेन स्टाइलस सपोर्ट दिया जा सकता है।

Created On :   31 July 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story