- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Ulefone Armor 33 और Armor 33 Pro...
न्यू रग्ड हैंडसेट: Ulefone Armor 33 और Armor 33 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 22500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकशन

- सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी
- हैंडसेट्स में IP68+IP69K डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है
- मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रग्ड स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी यूलेफोन (Ulefone) ने अपनी नई अर्मोर 33 सीरीज (Armor 33 Series) को चुनिंदा वैश्चिक बाजारों में लॉन्च कर दी है। इसके तहत कुल दो मॉडल अर्मोर 33 (Ulefone Armor 33) और अर्मोर 33 प्रो (Ulefone Armor 33 Pro) को पेश किया गया है। इन फोन्स में 22,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिनके बारे में दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती हैं।
हैंडसेट्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा शामिल है। ये फोन IP68+IP69K डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी हैं। फिलहाल, इनकी कीमत की जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है, आइए जानते हैं इनकी खूबियां...
Ulefone Armor 33 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
इस सीरीज के दोनों ही हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.95 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ब्राइटनेस लेवल 700 निट्स और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
जबकि, प्रो वेरिएंट में पीछे की तरफ 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.4 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जो कि 412x960 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। वहीं, पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले की बजाय, बेस वेरिएंट में इनबिल्ट 1,100 लुमेन LED लाइट यूनिट है।
फोटोग्राफी के लिए Ulefone Armor 33 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 64-मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोनों ही फान 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और स्टॉक Android 14 पर चलते हैं। Ulefone Armor 33 में मीडियाटेक हीलियो 100 प्रोसेसर और 12GB रैम है। वहीं, प्रो वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट और 16GB रैम है।
Ulefone Armor 33 Pro और Armor 33 में 22,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रो वेरिएंट 5G सपोर्ट करता है, जबकि साधारण वेरिएंट केवल 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
फोन 118dB स्पीकर और Infinite Halo 2.0 RGB लाइट्स से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि Armor 33 सीरीज के हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं। साथ ही इन्हें मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्रॉप-रेसिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिला है। सुरक्षा के लिए, इनमें पावर बटन के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Created On :   30 July 2025 5:03 PM IST