- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Skullcandy Icon ANC Headphones भारत...
न्यू हेडफोन: Skullcandy Icon ANC Headphones भारत में 60 घंटे तक प्लेबैक समय के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है
- इनमें पानी और पसीने से बचावे के लिए IPX4- रेटिंग है
- भारत में हेडफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता कंपनी स्कलकैंडी (Skullcandy) ने भारत में अपने नए हेडफोन आइकन एएनसी (Icon ANC) को लॉन्च कर दिया है। ये ANC-सपोर्टेड हेडफोन्स ओरिजिनल वर्जन की लीगेसी को आगे बढ़ाते हैं, जिन्हें लगभग 20 साल पहले लॉन्च किया गया था। कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर ये हेडफोन 60 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इनमें पानी और पसीने से बचावे के लिए IPX4- रेटिंग है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...
Skullcandy Icon ANC Headphones की कीमत
इन हेडफोन को भारत में 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हेडफान Skullcandy India वेबसाइट और अन्य चुनिंदा खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध हैं। हेडफोन को ब्लैक और बोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Skullcandy Icon ANC Headphones के स्पेसिफिकेशन
इन हेडफोन्स में कॉलैप्सिबल, ऑन-ईयर डिजाइन है और इनमें 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं, जिसमें एडजस्टेबल स्टे-अवेयर मोड शामिल है। इनमें तीन EQ प्रीसेट्स मोड्स हैं, इनमें म्युजिक, बास बूस्ट, और पॉडकास्ट शामिल हैं।
इनमें कस्टमाइजेबल बटन्स हैं, जिसमें पावर बटन और जॉयस्टिक बटन शामिल हैं। हेडसेट्स वॉयस कॉल्स के लिए Natural Voice Sidetone और डेडिकेटेड लो-लेटेंसी मोड दिया गया है। यूजर्स Skullcandy ऐप के जरिए फाइव-बैंड इक्वलाइजर को और कस्टमाइज कर सकते हैं।
Icon ANC हेडफोन ANC ऑफ होने पर सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। वहीं ANC ऑन होने पर ये 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। साथ ही 10 मिनट की क्विक चार्ज से 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।
हेडफोन्स रिमूवेबल AUX कनेक्टिविटी और USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के अनुसार, ये Bluetooth 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। हेडफोन्स में स्पॉटिफी टैपऔर गूगल फास्ट पेयर फीचर्स भी हैं। इन वायरलेस हेडफोन्स में IPX4 रेटिंग है।
Created On :   29 July 2025 7:48 PM IST