- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Primebook 2 Neo भारत में 31 जुलाई...
आगामी लैपटॉप: Primebook 2 Neo भारत में 31 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगा मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर

- इस लैपटॉप में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलेगा
- PrimeBook 2 Neo में 512GB तक स्टोरेज मिलेगी
- इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 15,990 रुपए होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी प्राइमबुक (Primebook) देश में जल्द ही अपना नया लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी घोषणा की गई है, जिसके अनुसार इस हफ्ते के अंत में प्राइमबुक 2 नियो (PrimeBook 2 Neo) को लॉन्च किया जाएगा। इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 6GB रैम मिलेगा। साथ ही इसमें 512GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित कंपनी के मालिकाना ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस आगामी लैपटॉप से जुड़ी अन्य जानकारी...
PrimeBook 2 Neo कब होगा लॉन्च?
प्राइमबुक 2 नियो भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 15,990 रुपए होगी और यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और प्राइमबुक की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। शुरुआती ऑफर के तौर पर, आधिकारिक वेबसाइट पर पहले 100 खरीदारों को 1,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
PrimeBook 2 Neo के स्पेसिफिकेशन
आगामी प्राइमबुक 2 नियो में AI Companion Mode नामक एक ऑन-स्क्रीन AI असिस्टेंट मिलेगा, जो PDF, आर्टिकल्स और वेब कंटेंट को समरी कर सकता है। साथ ही इसमें Operator Mode भी मिलेगा जो टास्क्स को ऑटोमेट कर सकता है।
प्राइमबुक 2 नियो एंड्रॉइड 15-आधारित प्राइमओएस 3.0 पर चलेगा, जो कंपनी का मालिकाना ओएस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 6GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Primebook 2 Neo में एक गेमिंग ऑप्टिमाइज मोड भी मिलेगा, जिसमें कीमैपिंग सपोर्ट होगा, जिससे Android गेम्स को लैपटॉप कीबोर्ड से बेहतर कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें एक डेडिकेटेड ऐप स्टोर मिलेगा जिसमें 50,000 से ज्यादा एंड्रॉइड ऐप्स तक पहुंच होगी।
इस नए लैपटॉप में AI-Powered ग्लोबल सर्च फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स फाइल्स, सेटिंग्स और ऐप्स में तुरंत सर्च कर सकेंगे। साथ ही, इसमें प्रीलोडेड Linux और Windows (Closed Beta) Cloud PC का भी सपोर्ट होगा।
Created On :   29 July 2025 2:12 PM IST