- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Shark 2 4G गीकबेंच पर हुआ...
आगामी हैंडसेट: Lava Shark 2 4G गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, भारत में जल्दी हो सकता है लॉन्च

- हैंडसेट को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था
- मॉडल नंबर LZX420 के साथ स्पॉट हुआ था
- हैंडसेट गीकबेंच डेटाबेस पर भी नजर आया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी लावा (Lava) देश में जल्द ही अपना नया हैंडसेट शार्क 2 4G (Lava Shark 2 4G) लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर हैंडसेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में इस हैंडसेट से जुड़े मॉडल नंबर वाला एक डिवाइस एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Lava Shark 2 4G भारत में कब होगा लॉन्च?
पैसनेटगीकज की एक रिपोर्ट के अनुसार, लावा शार्क 2 4G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। हैंडसेट को कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर LZX420 के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि होती है। हालांकि, यह कब तक लॉन्च होगा इसको लेकर कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।
Lava Shark 2 4G गीकबेंच डेटाबेस पर नजर आया
लावा के आगामी हैंडसेट LZX420 को गीकबेंच डेटाबेस पर भी देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे ums9230_6h10 कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। यह Unisoc T606 चिपसेट से जुड़ा है, यह वही चिप है जो मौजूदा लावा शार्क मॉडल में भी मौजूद है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, लावा LZX420, जिसे लावा शार्क 2 4G होने की उम्मीद है, ने सिंगल कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 428 और 1,444 अंक प्राप्त किए हैं। फोन में कम से कम 4GB रैम और Android 15 हो सकता है।
Lava Shark 4G बाजार में उपलब्ध
आपको बता दें कि, लावा शार्क 4G को भारत में केवल 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। यह Android 14 OS पर चलता है और इसमें 6.7-इंच 120Hz HD+ डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल AI-डेडिकेटेड मुख्य रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी है।
Created On :   30 July 2025 6:18 PM IST