- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Book 4 Edge भारत में...
न्यू लैपटॉप: Samsung Galaxy Book 4 Edge भारत में स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर और गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- यह लैपटॉप सैफायर ब्लू रंग में उपलब्ध है
- यह 27 घंटे तक की यूसेज प्रदान करता है
- भारत में शुरुआती कीमत 64,990 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया लैपटॉप गैलेक्सी बुक 4 एज (Galaxy Book 4 Edge) लॉन्च कर दिया है। यह आई फीचर्स से लैस है और इसमें स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, यह ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं को बढ़ाता है और 45 टेरा ऑपरेशन प्रति सेकंड (TOPS) तक NPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 एज गैलेक्सी AI फीचर्स के एक सेट को सपोर्ट करता है, जिसमें चैट असिस्ट और नोट असिस्ट शामिल हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy Book 4 Edge की कीमत और उपलब्धता
इस लैपटॉप को भारत में 64,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से फुल स्वाइप और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपए का कैशबैक दे रही है, जिससे इसकी कीमत प्रभावी रूप से 59,990 रुपए हो जाती है। यह AI PC 16GB रैम+ 512GB SSD स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट और सैफायर ब्लू रंग में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Book 4 Edge के स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,920 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। लैपटॉप में 2-मेगापिक्सल का वेब कैमरा दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो 1.5W स्टीरियो स्पीकर और इंटीग्रेटेड डुअल-एरे माइक्रोफोन हैं।
इस AI PC में 3.0GHz बर्स्ट क्लॉक स्पीड वाला स्नैपड्रैगन X (X1-26-100) प्रोसेसर है। इसके साथ क्वालकॉम एड्रेनो GPU, 8GB LPDDR5X रैम और 512GB eUFS स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 एज में AI कार्यों के लिए 40 TOPS NPU भी है।
कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी बुक 4 एज एक सर्टिफाइड कोपायलट+ पीसी है और इसमें कोक्रिएटर जैसे फीचर हैं, जो स्केच और टेक्स्ट-आधारित प्रॉम्प्ट को AI-जनरेटेड आर्टवर्क में बदल सकते हैं। इसमें विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स भी हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे फिल्टर लगाकर, आई कॉन्टैक्ट करेक्शन, बैकग्राउंड ब्लर और वॉइस फोकस करके वीडियो कॉल को बेहतर बनाते हैं।
लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पावर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी हैं। इनमें लिंक टू विंडोज, मल्टी कंट्रोल और सेकंड स्क्रीन शामिल हैं। इसके अलावा, सैमसंग ने इसे गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस किया है, जिसमें चैट असिस्ट और लाइव ट्रांसलेट शामिल हैं। खतरों से सुरक्षा के लिए इसमें सैमसंग नॉक्स का सपोर्ट है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 61.5Wh की बैटरी दी गई है और यह 65W USB टाइप-C पावर अडैप्टर के साथ आता है। इस लैपटॉप के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 27 घंटे तक चल सकता है। इसमें HDMI 2.1, USB 3.2 टाइप-A और USB 4.0 टाइप-C पोर्ट के साथ-साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी है। कनेक्टिविटी के लिए, यह वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट करता है।
Created On :   31 July 2025 5:01 PM IST