- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Mate XTs सितंबर में हो सकता...
आगामी हैंडसेट: Huawei Mate XTs सितंबर में हो सकता है लॉन्च, ऑनलाइन लीक हुई कीमत

- Huawei Mate XTs 12 सितंबर को लॉन्च होगा
- हैंडसेट में Kirin 9020 चिपसेट मिल सकता है
- 7.9 इंच का मुख्य डिस्प्ले दे सकती है कंपनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) ने बीते साल अपने ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन (Mate XT Ultimate Design) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसके अपग्रेड मॉडल पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट में इसका नाम मेट एक्सटीएस (Mate XTs) बताया गया है। इससे जुड़ी कई लीक खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। जिसमें हैंडसेट का नाम मेट एक्सटी 2 (Mate XT 2) बताया गया था। हालांकि, कंपनी ने अब तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Huawei Mate XTs कब होगा लॉन्च?
वीबो टिपस्टर गुओजिंग (चीनी से अनुवादित) ने दावा किया है कि Huawei Mate XTs ट्राई-फोल्ड 12 सितंबर को लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि ये Kirin 9020 चिपसेट पर काम करेगा। कहा यह भी जा रहा है कि, Huawei Mate XTs सैमसंग के आगामी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को टक्कर देगा।
Huawei Mate XTs के लीक फीचर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस आगामी हैंडसेट में अपने पिछले मॉडल की तरह ही 7.9 इंच का मुख्य डिस्प्ले दे सकती है। वहीं इसमें अपग्रेडेड Tiangong डुअल-हिंज सिस्टम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का होगा और यह वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी शामिल होने की उम्मीद है।
Huawei Mate XTs कथित तौर पर HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। इसमें 5,600mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, Huawei Mate XTs काले, बैंगनी, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
Huawei Mate XTs की कीमत
चीनी आउटलेट CNMO की एक रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Mate XTs की कीमत लगभग CNY 20,000 (लगभग 2,43,400 रुपए) होगी। बता दें कि, बीते साल लॉन्च हुए Mate XT अल्टीमेट डिजाइन के बेस 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 थी।
Created On :   1 Aug 2025 1:06 PM IST