एक्शन कैमरा: DJI Osmo 360 कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 8K रिकॉर्डिंग और 1-इंच 360-डिग्री इमेजिंग का सपोर्ट

DJI Osmo 360 कैमरा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 8K रिकॉर्डिंग और 1-इंच 360-डिग्री इमेजिंग का सपोर्ट
  • कैमरा 1-इंच 360-डिग्री सेंसर के साथ आता है
  • 8K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड होते हैं
  • इसमें एक स्क्वायर HDR इमेज सेंसर भी दिया है

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। चीन की कंपनी डीजेआई टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (DJI) ने भारत में अपना नया एक्शन कैमरा ओस्मो 360 (Osmo 360) लॉन्च कर दिया है। यह कैमरा 1-इंच 360-डिग्री सेंसर के साथ आता है और इससे 8K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें एक स्क्वायर HDR इमेज सेंसर भी है, जिसे इंडस्ट्री में पहली बार पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और खूबियां...

DJI Osmo 360 की भारत में कीमत और

इस एक्शन कैमरा को भारत में फिलहाल एडवेंचर कॉम्बो के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 54,990 रुपए रखी गई है। इसमें कैमरे के साथ मल्टीफंक्शनल बैटरी केस, 1.2 मीटर इनविजिबल सेल्फी स्टिक, क्विक रिलीज माउंट, प्रोटेक्टिव पाउच और USB टाइप-C PD केबल जैसे एक्सेसरीज शामिल हैं। यह कैमरा DJI कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

DJI Osmo 360 के स्पेसिफिकेशन

डीजेआई ओस्मो 360 में 1 इंच का रेक्टेंगल एचडीआर सेंसर दिया गया है। यह 1/1.1 इंच का सीएमओएस इमेज सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इस एक्शन कैमरे में 13.5 स्टॉप तक की हाई डायनेमिक रेंज और बड़ा पिक्सेल साइज है।

यह सेंसर हाई-क्वालिटी इमेज कैप्चर तो करता ही है साथ ही 8K रिजॉल्यूशन में 50fps तक की नेटिव वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार, यह 100 मिनट तक लगातार 8K 30 एफपीएस पर शूटिंग भी कर सकता है।

इस एक्शन कैमरे की एक और खासियत सिंगल-लेंस मोड है। यह 155-डिग्री (फील्ड-ऑफ-व्यू) FoV के साथ 5K 60 एफपीएस फ्लैट वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। इस बीच, यूजर्स FoV को 170-डिग्री तक बढ़ाने के लिए बूस्ट वीडियो मोड को एक्टिव कर सकते हैं, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 120fps पर डाउनग्रेड होगी।

यह कैमरा 120 मेगापिक्सल तक की 360 डिग्री स्टिल फोटोज भी कैप्चर कर सकता है और यह 360 फुटेज से 'इनविजिबल सेल्फी स्टिक' को ऑटोमैटिकली हटा देता है, जिससे बिना किसी मैनुअल एडिटिंग के थर्ड-पर्सन पॉइंट-ऑफ-व्यू (PoV) आउटपुट मिलता है। जबकि वीडियो के लिए OSV और MP4 (HEVC) फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है।

यह बिल्ट-इन जेस्चर और वॉयस कंट्रोल के साथ आता है, जिससे यूजर्स इसे हथेली के जेस्चर या वॉयस-बेस्ड हैंड्स-फ्री कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 128GB की बिल्ट-इन स्टोरेज है, जिसमें से 105GB उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

DJI Osmo 360 में 1,950mAh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बेहद ठंडे तापमान में भी 1.5 घंटे से ज्यादा की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है। यह 8K 30 fps रिजॉल्यूशन पर 100 मिनट तक वीडियो शूट कर सकता है, जबकि Osmo 360 बैटरी एक्सटेंशन रॉड (अलग से उपलब्ध) की मदद से बैटरी लाइफ को 180 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

Created On :   1 Aug 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story