- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo V60 5G भारत में इसी महीने होगा...
आगामी हैंडसेट: Vivo V60 5G भारत में इसी महीने होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

- स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि हुई है
- इसमें 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलेगा
- यह मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड के साथ भी आएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) भारत में इसी महीने अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि वह अगस्त के मध्य में वी60 5जी (Vivo V60 5G) को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। इसी के साथ आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की है, जिसमें चिपसेट, कैमरा और बैटरी की जानकारी शामिल है। यह कई AI टूल्स के साथ-साथ Google Gemini AI फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Vivo V60 5G में कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में खुलासा किया है कि Vivo V60 5G भारत में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Vivo V60 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि हुई है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें Zeiss द्वारा डेडिकेटेड 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर होगा जो 10x जूम सपोर्ट करेगा। यह मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड के साथ भी आएगा। डिजाइन से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
Vivo V60 5G में Android 15-आधारित FuntouchOS 15 होने की पुष्टि हुई है। फोन Google Gemini के फीचर्स को सपोर्ट करेगा, जिसमें Gemini Live भी शामिल है। अन्य AI टूल्स में AI कैप्शन और AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट शामिल होंगे। कंपनी ने खुलासा किया है कि आगामी Vivo V60 5G स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ आएगा।
हैंडसेट में 6,500mAh की बैटरी होगी। Vivo का दावा है कि आगामी V60 हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग प्राप्त करेगा।
Created On :   2 Aug 2025 12:14 PM IST