न्यू हैंडसेट: Realme P4 5G भारत में 7000mAh बैटरी और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme P4 5G भारत में 7000mAh बैटरी और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इसकी शुरुआती कीमत 18,499 रुपए रखी गई है
  • 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी नई हैंडसेट सीरीज पी4 5जी (P4 5G) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कंपनी की ओर से कुल मॉडल रियलमी पी4 5जी (Realme P4 5G) और रियलमी पी4 प्रो 5जी (Realme P4 Pro 5G) शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट में AI-डेडिकेटेड 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा और 7,000mAh की बैटरी मिलती है।

फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं बेस मॉडल के बारे में, जो 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा से लैस है। इसे इंजन ब्लू, फोर्ज रेड और स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme P4 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 18,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए, जबकि 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए तय की गई है। यह 25 अगस्त की दोपहर 12 बजे से Realme India वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित Realme UI 6 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट दिया गया है। यह 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें VC कूलिंग यूनिट भी है।

यह फोन AI-डेडिकेटेड फीचर्स जैसे AI Edit Genie और AI Travel Snap को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   20 Aug 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story