न्यू ईयरबड्स: Samsung Galaxy Buds 3 FE हैंड्स-फ्री जेमिनी सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Buds 3 FE हैंड्स-फ्री जेमिनी सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस हैं
  • ये TWS ईयरबड्स पिंच और स्वाइप जेस्चर को सपोर्ट करते हैं
  • एक बार चार्ज करने पर 8.5 घंटे तक का प्लेटाइम​ मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपने नए किफायती ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरड्स को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं गैलेक्सी बड्स 3 एफई (Galaxy Buds 3 FE) की, जो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस हैं। ये TWS ईयरबड्स पिंच और स्वाइप जेस्चर को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि, सैमसंग ANC बंद होने पर एक बार चार्ज करने पर 8.5 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है।

अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE की कीमत $149.99 (लगभग 13,000 रुपए) रखी गई है। TWS ईयरबड्स 4 सितंबर से चुनिंदा वैश्विक बाजारों में दो रंगों - ब्लैक और ग्रे में उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy Buds 3 FE की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE में स्टेम डिजाइन देखने को मिलता है और प्रत्येक ईयरबड में डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी डिवाइस के बीच स्विच करने के लिए क्रैडल पर एक डेडिकेटेट पेयरिंग बटन दिया गया है। वहीं वॉल्यूम कंट्रोल को स्वाइप जेस्चर के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है।

इसमें ऑटो स्विच भी है, जो ऑडियो एक्शन का ऑटोमेटिक पता लगाता है और गैलेक्सी डिवाइस में सुनने की कंटीन्यूटी बनाए रखने के लिए कनेक्शन ट्रांसफर करता है। इनमें नॉइज कैंसिलेशन के लिए ANC का सपोर्ट दिया गया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉल तकनीक भी है, जो कॉल के दौरान स्पीकर की आवाज को अलग करती है।

इसमें कई AI-डेडिकेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं। ईयरबड्स में एक नॉर्मल "हे गूगल" वॉइस कमांड के साथ जेमिनी तक हैंड्स-फ्री एक्सेस मिलती है। ईयरबड्स लिसनिंग मोड और कन्वर्सेशन मोड के साथ लाइव ट्रांसलेशन को भी सपोर्ट करते हैं।

सैमसंग का कहना है कि, गैलेक्सी बड्स 3 FE ANC बंद होने पर 8.5 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। ANC चालू होने पर, एक बार चार्ज करने पर बैटरी लाइफ 6 घंटे तक कम हो जाती है और कुल प्लेबैक समय 24 घंटे तक का हो जाता है।

Created On :   19 Aug 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story