- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- TCL 60 Ultra Nxtpaper की डिजाइन और...
आगामी हैंडसेट: TCL 60 Ultra Nxtpaper की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर

- इस हैंडसेट में 7.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है
- इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर है
- इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी टीसीएल (TCL) घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम टीसीएल 60 अल्ट्रा नेक्स्टपेपर (TCL 60 Ultra Nxtpaper) है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इससे पहले ही इस स्मार्टफोन को कोलंबिया में एक रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
TCL 60 Ultra Nxtpaper वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
अघोषित TCL 60 अल्ट्रा नेक्स्टपेपर फिलहाल कोलंबियाई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Alkosto.com पर लिस्ट है। हैंडसेट को 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ ब्लैक कलर में दिखाया गया है। इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और रियर में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। हैंडसेट की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, माना जा रहा है कि, कंपनी इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च कर सकती है।
TCL 60 Ultra Nxtpaper के स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार, TCL 60 Ultra Nxtpaper में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 7.2-इंच की HD LCD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। साथ ही OIS और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट है।
लिस्टिंग के अनुसार, पावर बैकअप के लिए इसमें 5,200mAh की बैटरी दी गई है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Created On :   19 Aug 2025 4:30 PM IST