- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 15 5G भारत में हुआ...
न्यू हैंडसेट: Redmi Note 15 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 108-मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने भारत में अपना नया हैंडसेट नोट 15 जी (Redmi Note 15 5G) लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस मिडरेंज स्मार्टफोन को 108 MasterPixel Edition कहा है, जो कि नोट 14 5जी (Redmi Note 14 5G) का सक्सेसर है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, यह पिछली जेनरेशन की तुलना में 30 प्रतिशत से ज्यादा तेज मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस देता है। इसमें 5,520mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -TCL Nxtpaper 70 Pro डेडिकेटेड Nxtpaper Key और स्टाइलस सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
Redmi Note 15 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 21,999 रुपए है। कीमत में 3,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा रेडमी बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दो महीने का YouTube Premium, तीन महीने का Spotify Premium Standard और छह महीने का Google One एक्सेस भी दे रहा है।
यह भी पढ़े -शुरू होने जा रहा है तकनीक का सबसे बड़ा ‘मेला’, सैमसंग,एलजी, लेनोवो जैसी कंपनियों के पिटारे से निकलेंगे इनोवेशन
Redmi Note 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,200 nits पीक ब्राइटनेस है। इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। रियर कैमरे 4K 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p 30fps तक कैप्ड है।
यह स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। इसे चार साल का OS और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट को जल्द ही Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 का OTA अपडेट भी मिलेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट है। इसमें 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह MicroSD स्टोरेज एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग के साथ 5,520mAh की बैटरी है। फोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP65-रेटेड बिल्ड है। यह AI फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं।
Created On :   6 Jan 2026 2:40 PM IST













