CES 2026: TCL Nxtpaper 70 Pro मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और स्टाइलस सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

TCL Nxtpaper 70 Pro मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और स्टाइलस सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी टीसीएल (TCL) ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में अपने नए स्मार्टफोन नेक्स्टपेपर 70 प्रो (Nxtpaper 70 Pro) की घोषणा की है। कंपनी के स्मार्टफोन लाइनअप में यह लेटेस्ट एडिशन Nxtpaper 4.0 है, जो यूजर्स को एक डेडिकेटेड 'Nxtpaper Key' के जरिए अलग-अलग मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। फोन को मॉडर्न डिजिटल इस्तेमाल के लिए पूरे दिन, हर सिनेरियो में आंखों के लिए अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

TCL Nxtpaper 70 Pro की कीमत, उपलब्धता

यूरोप में, 256GB स्टोरेज और बंडल एक्सेसरीज वाले TCL Nxtpaper 70 Pro की कीमत EUR 339 (लगभग 35,800 रुपए) है, जबकि बंडल एक्सेसरीज वाले 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 389 (लगभग 41,100 रुपए) है। यह नेबुलर गोल्ड और स्टेलर ब्लू फिनिश में मिलता है। TCL Nxtpaper 70 Pro स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च होगा। कंपनी ने कहा कि कीमत और उपलब्धता देश के हिसाब से अलग हो सकती है।

TCL Nxtpaper 70 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ 6.90 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका पिक्सल डेंसिटी 389 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टीसीएल Nxtpaper 70 Pro फोन एंड्रॉयड 16 पर ऑपरेट होता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh बैटरी दी गई है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

TCL Nxtpaper 70 Pro ऑप्शनल लो-लेटेंसी, प्रेशर-सेंसिटिव T-Pen के साथ स्टाइलस इनपुट को भी सपोर्ट करता है। यह ऑफ-स्क्रीन मेमो, AI हैंडराइटिंग इनपुट और AI-जेनरेटेड कवर या बुलेट जर्नल जैसे फीचर्स के साथ नेचुरल हैंडराइटिंग एक्सपीरियंस देता है। TCL इस डिवाइस को काम, क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए एक ऑल-इन-वन टूल के तौर पर पेश करता है।

हैंडसेट में AI स्मार्ट इंटरप्रेटर, वॉयस मेमो और गूगल जेमिनी जैसे कई AI टूल्स भी हैं। यह बेहतर ऑडियो क्लैरिटी के लिए TCL CrystalClip वायरलेस ईयरबड्स को ऑप्शनल रूप से सपोर्ट करता है।

Created On :   6 Jan 2026 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story