- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 15 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s...
न्यू हैंडसेट: Redmi Note 15 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) ने घरेलू बाजार में अपनी नई नोट 15 प्रो सीरीज (Note 15 Pro Series) को लॉन्च कर दिया है। इस नए लाइनअप में दो मॉडल शामिल किए गए हैं, इनमें से रेडमी नोट 15 प्रो प्लस (Redmi Note 15 Pro+) खास है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं इसमें 7,000mAh बैटरी है जो 90W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी लवर के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को सीडर व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और स्मोकी पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi Note 15 Pro+ की कीमत
इस स्मार्टफोन को चीन में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज के साथ CNY 1,899 (लगभग 23,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपए) है। जबकि, 16GB रैम+ 512GB स्ओरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपए) है। इसके अलावा रेडमी ने इसका सैटेलाइट मैसेजिंग एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज के लिए CNY 2,399 (लगभग 29,000 रुपए) है।
Redmi Note 15 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.83 इंच की माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K रेजोल्यूशन (1,280x2,772 पिक्सल) प्रदान करती है। इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200nit पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर "Xiaomi ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास" प्रोटेक्शन है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 512GB तक UFS2.2 स्टोरेज है।
हैंडसेट में Xiaomi के Surge P3 चार्जिंग चिप और Surge G1 फ्यूल गेज चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है।
Created On :   22 Aug 2025 9:17 PM IST