- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 27 अगस्त को लॉन्च करने वाली...
आगामी हैंडसेट: Realme 27 अगस्त को लॉन्च करने वाली है 10,000mAh+ बैटरी वाला हैंडसेट, एक्स पोस्ट में दी जानकारी

- Realme ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी दी है
- इसमें बैटरी की क्षमता कम से कम 10,000mAh होगी
- नेक्स्ट जनरेशन चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन में 10,000mAh से अधिक की बैटरी मिल सकती है। यहां बता दें कि, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 10,000mAh बैटरी वाला एक कॉन्सेप्ट फोन लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इससे भी ज्यादा दमदार बैटरी वाले एक नए फोन के लॉन्च की घोषणा कर रही है। हालांकि, हैंडसेट के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने संकेत दिए हैं कि यह फोन बेहतर वायर्ड चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करेगा।
Realme 1X,000mAh फोन
Realme ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि, वह 27 अगस्त को "1x000mAh" बैटरी वाले एक नए फोन के लॉन्च की घोषणा करने वाली है। "x" से पता चलता है कि बैटरी की क्षमता कम से कम 10,000mAh होगी, लेकिन यह मई में प्रदर्शित पिछली क्षमता से ज्यादा भी हो सकती है।
कंपनी के एक अन्य पोस्ट से संकेत मिलता है कि कथित फोन में बड़ी बैटरी हो सकती है। इसमें लिखा है, "320W फास्ट चार्जिंग से लेकर विशाल 10,000mAh बैटरी तक...आगे क्या आने वाला है?" इससे पता चलता है कि आगामी Realme हैंडसेट नेक्स्ट जनरेशन की बैटरी और चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकता है।
गौरतलब है कि हैंडसेट का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। Realme इसके लॉन्च से पहले के दिनों में और जानकारी की घोषणा कर सकता है। मई में, कंपनी ने 320W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,000mAh बैटरी वाला Realme GT कॉन्सेप्ट फोन प्रदर्शित किया था। फोन की मोटाई 8.5 मिमी से थोड़ी कम है, वजन 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा है।
फिलहाल, वर्तमान में Realme स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी Realme GT 7 का चीनी संस्करण है, जिसमें 7,200mAh की बैटरी है। यह 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि इसके भारतीय संस्करण में 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी है।
Created On :   22 Aug 2025 1:00 PM IST