गूगल ईयरबड्स: Google Pixel Buds 2a भारत में 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 12999 रुपए

Google Pixel Buds 2a भारत में 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 12999 रुपए
  • एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है
  • इन ईयरबड्स में 11mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं
  • Pixel Buds 2a में Google का Tensor A1 चिप है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपने नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) पिक्सल बड्स 2ए (Pixel Buds 2a) को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, इसमें चार्जिंग केस भी शामिल है। यह साइलेंट सील 1.5 के साथ एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Pixel Buds Pro 2 को नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Google Pixel Buds 2a की कीमत और उपलब्धता

इन ईयरबड्स को भारत में 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये हेजल और आइरिस कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे देश में Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, Pixel Buds Pro 2 अब 22,900 रुपए की कीमत पर मूनस्टोन शेड में भी उपलब्ध है। यह अब एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Adaptive Audio सपोर्ट भी मिलेगा।

Google Pixel Buds 2a के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में 11mm डायनेमिक ड्राइवर और Google का Tensor A1 चिप है। यह अडैप्टिव ANC को सपोर्ट करता है, जिसमें ट्रांसपेरेंसी मोड और साइलेंट सील 1.5 फीचर शामिल हैं। यह TWS हेडसेट एक्टिव इन-ईयर प्रेशर रिलीफ भी प्रदान करता है।

यह ईयरबड्स क्लियर कॉलिंग के लिए डुअल माइक्रोफोन और विंड-ब्लॉकिंग मेश कोव्स से लैस है। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन सपोर्ट के लिए एक IR प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। इस वायरलेस हेडसेट में कैपेसिटिव टच कंट्रोल हैं, और साथ में दिए गए मैग्नेटिक चार्जिंग केस में ओपन और क्लोज डिटेक्शन के लिए एक हॉल सेंसर और एक USB टाइप-C पोर्ट है।

Pixel Buds 2a केस के साथ बिना ANC के 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। वहीं ANC चालू होने पर, हेडसेट का कुल प्लेबैक समय (केस के साथ) 20 घंटे रह जाता है। Google का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर क्रमशः ANC के साथ 7 घंटे और बिना ANC के 10 घंटे तक का बैकअप देगा। Pixel Buds 2a हेडसेट को धूल और छींटे से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है, जबकि केस IPX4 (छींटे से बचाव) वाला है। Pixel Buds 2a के कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4 शामिल है।

Created On :   21 Aug 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story