गूगल फोल्डेबल हैंडसेट: Google Pixel 10 Pro Fold 8-इंच सुपर एक्चुअल फ्लेक्स डिस्प्ले और 5015mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Google Pixel 10 Pro Fold 8-इंच सुपर एक्चुअल फ्लेक्स डिस्प्ले और 5015mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • इसमें 3nm Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है
  • इस हैंडसेट में 8-इंच का मुख्य OLED डिस्प्ले है
  • फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 10 (Google Pixel 10 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसमें सबसे खास है बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल 10 प्रो फोल्ड (Pixel 10 Pro Fold), जो कि 3nm Tensor G5 प्रोसेसर और Tensor M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है। इसमें 6.4-इंच OLED कवर स्क्रीन और 8-इंच का मुख्य OLED डिस्प्ले है।

Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसका 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इस फोल्डेबल हैंडसेट में 5,015mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ $1,799 (लगभग 1,56,600 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः $1,919 (लगभग 1,67,000 रुपए) और $2,149 (लगभग 1,87,000 रुपए) है। हालांकि,भारत में, Pixel 10 Pro Fold को केवल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपए है। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- मूनस्टोन और जेड में उपलब्ध है।

Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.4 इंच OLED कवर स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,080x2,364 पिक्सल रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। साथ ही इसमें समान रिफ्रेश रेट के साथ 8.0 इंच का मुख्य OLED पैनल है, जो 2,076x2,152 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 127-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) वाला 10.5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम वाला 10.8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबकि, आपको कवर और मुख्य डिस्प्ले पर समान 10-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे भी इसमें दिए गए हैं।

Google Pixel 10 Pro Fold आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 16 के साथ आता है। Google ने सात साल तक Android अपडेट देने का वादा किया है।इसमें 16GB LPDDR5X रैम के साथ 3nm Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है।

इसमें कई AI-डेडिकेटेड फीचर भी हैं। यह हैंडसेट जेमिनी लाइव, सर्कल टू सर्च और कॉल असिस्ट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें कई इमेजिंग फीचर भी हैं जिनमें नया जेमिनी पावर्ड कैमरा कोच फीचर, साथ ही ऐड मी, फेस अनब्लर, बेस्ट टेक, ऑटो फ्रेम, मैजिक इरेज़र, रीइमेजिन, पोर्ट्रेट और बहुत कुछ शामिल हैं।

पावरव बैकअप के लिए इसमें 30W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,015mAh की बैटरी है। फोल्डेबल हैंडसेट में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

Created On :   21 Aug 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story