- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo S50 सीरीज अगले महीने...
आगामी हैंडसेट सीरीज: Vivo S50 सीरीज अगले महीने स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ हो सकती है लॉन्च, लीक हुई डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) इन दिनों अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज एस50 सीरीज (Vivo S50 Series) पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि, इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसकी लॉन्च टाइमलाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक के अनुसार, इस सीरीज में कुल दो मॉडल को शामिल किया जा सकता है। इनमें वीवो एस50 (Vivo S50) और वीवो एस50 प्रो मिनी (Vivo S50 Pro Mini) शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि, इससे पहले, दोनों फोनों के डिस्प्ले साइज और कैमरा कॉन्फिगरेशन भी ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini की तुलना में इन दोनों फोनों में संभावित अपग्रेड का संकेत मिलता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
Vivo S50 सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में, टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने Vivo S50 सीरीज को लेकर जानकारी लीक की है। यहां इस सीरीज का कोडनेम Battle Angel है, दिसंबर में चीन में लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा, इस सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन सामने आए हैं।
वीवो एस50 सीरीज क्वालकॉम के अघोषित स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट के साथ आ सकती है। कहा जा रहा है कि यह फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 SoC से कम पावरफुल होगा। इस सीरीज के हैंडसेट में पीछे की तरफ सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा हो सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट 2.0 सेंसर भी हो सकता है।
इस सीरीज के फोन अपने पिछले मॉडल वीवो एस30 (Vivo S30) और वीवो एस30 प्रो मिनी (Vivo S30 Pro Mini) की तुलना में बेहतर "कोर एक्सपीरियंस" प्रदान करेंगे। इसके अलावा, इस लाइनअप में "मिनिमलिस्ट और लाइटवेट" डिजाइन होने की बात कही गई है।
यह भी पढ़े -OnePlus 15 भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर और 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 72999 रुपए
आपको बता दें कि, हाल ही में, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वीवो एस50 में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाल 6.59 इंच डिस्प्ले हो सकती है, जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं, वीवो एस50 प्रो मिनी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी।
Created On :   15 Nov 2025 1:43 PM IST














