- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo T4 Pro भारत में जल्द होगा...
आगामी हैंडसेट: Vivo T4 Pro भारत में जल्द होगा लॉन्च, कैमरा डिटेल का हुआ खुलासा

- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
- 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा
- इसमें सोनी 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में अगले हफ्ते अपना नया हैंडसेट टी4 प्रो (T4 Pro) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियों को टीज किया है। इनमें बैटरी और चिपसेट और कैमरा आदि शामिल हैं। एक टीजर के अनुसार, Vivo T4 Pro में सोनी सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Vivo T4 Pro के टीजर में क्या खास?
ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने भारत में Vivo T4 Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लॉन्च की है, जिसमें आगामी हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी दी गई है। वहीं इसकी पुष्टि हो चुकी है कि, आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का सोनी 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा एक अन्य सेंसर इसमें शामिल होगा, जो वर्टिकल कैमरा आइलैंड के बाहर रहेगा।
वीवो का दावा है कि T4 प्रो इस सेगमेंट में 3X पेरिस्कोप जूम प्रदान करने वाला उसका पहला डिवाइस है। इसमें 10X टेलीफोटो स्टेज पोर्ट्रेट भी होगा- यह फीचर हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V60 में भी देखा गया है। वीवो T4 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा।
Vivo T4 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने 26 अगस्त को लॉन्च से पहले ही वीवो T4 प्रो के कई अन्य स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। जिसके अनुसार, आगामी हैंडसेट में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट होगा।
टीजर इमेज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मौजूदगी का भी संकेत मिलता है। वीवो T4 प्रो में 6,500mAh की बैटरी होगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ, इसमें रिंग जैसा ऑरा लाइट फीचर भी दिखाई दे रहा है, जो पिछले वीवो मॉडल्स में भी देखा गया है।
Vivo T4 Pro की कीमत
वीवो ने टीज किया है कि आगामी वीवो टी4 प्रो की कीमत भारत में 25,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इसकी कीमत की पुष्टि लॉन्च के साथ ही होगी।
Created On :   23 Aug 2025 2:42 PM IST