- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X300 सीरीज भारत में लॉन्च से...
आगामी हैंडसेट सीरीज: Vivo X300 सीरीज भारत में लॉन्च से पहले अमेजन पर टीज हुई, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X300 सीरीज के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। अपने अपेक्षित लॉन्च से पहले, Vivo X200 सीरीज के उत्तराधिकारी को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर टीज किया गया है। इस लाइनअप में, जिसमें Vivo X300 और X300 Pro शामिल हैं, Zeiss-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने की बात कही जा रही है। मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट इसके वैश्विक समकक्षों को पावर देता है, साथ ही 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है।
Vivo X300 सीरीज का टीजर
Amazon India की वेबसाइट पर आगामी Vivo X300 सीरीज का एक टीजर जारी किया गया है। हालांकि इसमें हैंडसेट की लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पेज पर उनकी स्थिति "जल्द ही आ रही है" के रूप में लिस्ट है। टीजर इमेज में वीवो X300 हैंडसेट को Zeiss टेलीफोटो एक्सटेंडर किट के साथ दिखाया गया है, जिससे इस किट के भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने की संभावना का संकेत मिलता है।
अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भारत में वीवो X300 सीरीज की बिक्री के लिए एक माध्यम हो सकता है। इस बीच, फ्लिपकार्ट पर आगामी हैंडसेट के लिए एक माइक्रोसाइट भी उपलब्ध है। अमेजन टीजर में वीवो X300 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स इसके वैश्विक समकक्षों के समान ही होंगे।
यह भी पढ़े -Dell Pro Plus Earbuds भारत में ANC और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ओपन ऑफिस सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
वीवो X300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो X300 सीरीज के वैश्विक वेरिएंट 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जो माली G1-अल्ट्रा GPU और V3+ इमेजिंग चिप के साथ आता है। ये हैंडसेट 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।
वीवो एक्स300 में 6.31 इंच की फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED स्क्रीन है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच का फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट, 452ppi पिक्सल डेंसिटी और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।
कैमरे की बात करें तो, वीवो एक्स300 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 100x तक की डिजिटल जूम क्षमता वाला 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।
वहीं, वीवो एक्स300 में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर स्थित है। वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो में क्रमशः 5,360mAh और 5,440mAh की बैटरी हैं, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
Created On :   13 Nov 2025 4:35 PM IST














