न्यू हेडफोन: Zebronics Zeb-Silencio 111 हाइब्रिड ANC और 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Zebronics Zeb-Silencio 111 हाइब्रिड ANC और 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इनमें 40mm टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं
  • हेडफोन में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है
  • भारतीय बाजार में कीमत 2,999 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी जेब्रोनिक्स (Zebronics) ने अपने ऑडियो लाइन-अप का विस्तार करते हुए नए हेडफोन जेब-सिलेंसिओ 111 (Zeb-Silencio 111) को लॉन्च कर दिया है। हेडफोन में एडजस्टेबल हेडबैंड और सॉफ्ट ईयरकप के साथ एक हल्का डिजाइन है। इनमें 40mm टाइटेनियम ड्राइवर, एडजस्टेबल हेडबैंड और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC), एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Zeb-Silencio 111 की कीमत, उपलब्धता और कलर ऑप्शन

इस हेडफोन को भारतीय बाजार में 2,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। ये हेडफोन देश में Amazon और Flipkart के जेरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें इन्हें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है

Zeb-Silencio 111 की स्पेसिफिकेशन

इस हेडफोन में एडजस्टेबल हेडबैंड और सॉफ्ट ईयरकप के साथ एक हल्का डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें 40mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर दिए हैं। इनमें 35dB तक हाइब्रिड ANC का सपोर्ट मिलता है और एक ट्रांसपेरेंसी मोड प्रदान करते हैं।

हेडफोन ENC का सपोर्ट भी करते हैं, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स को एक क्लीअर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। Zeb-Silencio 111 हेडफोन में प्रीसेट EQ मोड में इक्वलाइजर, साउंड मॉन्स्टर और वोकल एन्हांसर मोड दिए गए हैं।

हेडफोन में एक डेडिकेटेड लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है। है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह न्यूनतम ऑडियो-विज़ुअल लैग प्रदान करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, डुअल पेयरिंग और AUX शामिल हैं।

कंपनी का कहना है कि, एक बार चार्ज करने पर, ANC बंद और 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ, Zeb-Silencio 111 हेडफोन 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है और यह डेढ़ घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। वहीं 10 मिनट के क्विक चार्ज के साथ 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Created On :   21 May 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story