- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus Pad 3 स्नैपड्रैगन 8 एलीट...
वनप्लस टैबलेट: OnePlus Pad 3 स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 5 जून को होगा लॉन्च, कंपनी ने डिजाइन किया टीज

- इसमें 13.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा
- 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है
- 12,140mAh की बैटरी होने की संभावना है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम डिवाइस बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च करने वाली है। इसका नाम वनप्लस पैड 3 (OnePlus Pad 3) है। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने इसके डिजाइन को भी टीज किया है।
वनप्लस ने पुष्टि की है कि, आगामी पेड में क्वालकॉम का फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। माना जा रहा है कि, यह टैबलेट वनप्लस पैड 2 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...
OnePlus Pad 3 ग्लोबल लॉन्च डेट
वनप्लस पैड 3 को अगले महीने यानि कि 5 जून को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। वनप्लस ने घेषणा की है कि, आगामी टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। यह मल्टीटास्किंग और "सीमलेस iOS सिंकिंग" के लिए अपग्रेडेड ओपन कैनवस फीचर को सपोर्ट करेगा। टैबलेट को स्टॉर्म ब्लू फिनिश में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है।
OnePlus Pad 3 का लैंडिंग पेज हुआ लाइव
वनप्लस पैड 3 टैबलेट के लिए रीजनल लैंडिंग पेज लाइव हो गए हैं। अमेरिका में प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को $30 (लगभग 2,600 रुपए) का डिस्काउंट मिलेगा या वनप्लस 13आर हैंडसेट मुफ्त में मिलेगा।
OnePlus Pad 3 की डिजाइन और प्रमुख फीचर्स
वनप्लस पैड 3 का डिजाइन और प्रमुख फीचर्स, बीते सप्ताह चीन में लॉन्च किए गए वनप्लस पैड 2 प्रो (Oneplus Pad 2 Pro) के समान हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि Pad 3 इसी का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 13.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 3.4K (2,400×3,392 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करेगा। इसमें 900 निट्स ब्राइटनेस लेवल और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा।
ऑप्टिक्स के लिए, टैबलेट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चल सकता है और थर्मल प्रबंधन के लिए 34,857 वर्ग मिमी कूलिंग सिस्टम ले सकता है।
वनप्लस पैड 3 में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 12,140mAh की बैटरी होने की संभावना है।
Created On :   20 May 2025 5:25 PM IST