फोल्डेबल लैपटॉप: Huawei MateBook Fold Ultimate Design फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Huawei MateBook Fold Ultimate Design फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • फोल्डेबल लैपटॉप में 18-इंच डिस्प्ले दिया गया है
  • यह लैपटॉप लैपटॉप HarmonyOS 5 पर चलता है
  • इसमें 32GB रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) ने घरेलू बाजार में अपने फोल्डेबल लैपटॉप मैटबुक फोल्ड अल्टीमेट डिजाइन (MateBook Fold Ultimate Design) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 18-इंच 4:3 रियल एस्टेट के साथ एक फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह लैपटॉप में पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

इस लैपटॉप को क्लाउड वॉटर ब्लू, फोर्जिंग शैडो ब्लैक और स्काईलाइन व्हाइट (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Huawei MateBook Fold Ultimate Design कीमत और उपलब्धता

अस लैपटॉप को चीन में CNY 23 999 (करीब 2,84,727 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 32GB रैम+ 1TB स्टोरेज विकल्प के लिए है। वहीं इसके 32GB रैम+ 2TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 26,999 (करीब 3,20,214 रुपए) रखी गई है। लैपटॉप वर्तमान में Huawei चीन ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 6 जून से शुरू होगी।

Huawei MateBook Fold Ultimate Design के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 18 इंच का 3K (3,296×2,472 पिक्सल) डबल-लेयर फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है और इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 1,600 निट्स तक है।

पैनल HDR10+ को भी सपोर्ट करता है और इसमें TÜV रीनलैंड आई कम्फर्ट 3.0 सर्टिफिकेशन और 1,440Hz PWM डिमिंग रेट है। जबकि, फोल्ड होने पर, इममें 2,472×1,648 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाली 13-इंच की स्क्रीन मिलती है।

लैपटॉप में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लैपटॉप HarmonyOS 5 पर चलता है और इसमें 32GB रैम के साथ 2TB तक SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक MateBook Fold Ultimate Design के चिपसेट डिटेल का खुलासा नहीं किया है।

इस लैपटॉप में 74.69Wh की बैटरी है, जो USB Type-C पोर्ट के ज़रिए 140W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। लैपटॉप स्पीकर सिस्टम और क्वाड-माइक सेटअप है। यह एक इंटीग्रेटेड स्टैंड के साथ आता है और वर्चुअल और साथ ही 5mm पतले एल्युमीनियम एलॉय पोर्टेबल कीबोर्ड को सपोर्ट करता है।

Created On :   20 May 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story