रियलमी के सीईओ ने अपना ट्विटर नाम बदला, नया फोन लांच करने का संकेत

CEO of Reality changed his Twitter name, hinted to launch new phone
रियलमी के सीईओ ने अपना ट्विटर नाम बदला, नया फोन लांच करने का संकेत
रियलमी के सीईओ ने अपना ट्विटर नाम बदला, नया फोन लांच करने का संकेत
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी भारतीय बाजार में गुरुवार को 64 मेगापिक्सल कैमरा का स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इसकी लांचिंग से पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने ट्विटर पर अपना बदल कर माधव 5 सेठ कर दिया, जिससे संकेत मिलता है कि नए डिवाइस का नाम रियलमी 5 हो सकता है।

चीनी लोग 4 अंक को अपशकुन मानते हैं, इसलिए संभावना है कि रियलमी 3, रियलमी 3 प्रो और रियलमी 3आई के बाद अब कंपनी रियलमी 5 लांच कर सकती है।

रियमी ने हाल ही में ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह 8 अगस्त को 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लांच करेगी। इससे पहले रेडमी ने भी ऐसी ही घोषणा की है।

आगामी रियलमी फोन में सैमसंग का आईएसओसेल ब्राइट जीडब्ल्यू1 सेंसर लगा है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी।

सैमसंग जीडब्ल्यू1 इमेज सेंसर वर्तमन 48 मेगापिक्सल के सेंसरों से बड़ा है और पिक्सल मर्जिग ट्रेटासेल टेक्नॉलजी का प्रयोग कर इसमें 16 मेगापिक्सल तस्वीरों का विलय कर 64 मेगापिक्सल का शॉट मुहैया कराती है।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 1:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story