- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जोहोर कप में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया

हाईलाइट
- भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जोहोर कप में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया
- भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
- भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशियाा को 4-2 से हराया था
डिजिटल डेस्क, जोहोर बाहरू (मलेशिया)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने यहां जारी 9वें सुल्तान जोहोर कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 8-2 से करारी मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशियाा को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की थी। भारतीय टीम की ओर से दूसरे मैच में संजय ने 17वें और 22वें, दिलप्रीत सिंह ने छठे, शिलानंद लाकडा ने 14वें, मनदीप मोर ने 22वें, सुमन बैक ने 45वें, प्रताप लाकड़ा ने 50वें और सुदीप चिरमाको ने 51वें मिनट में गोल किए। न्यूजीलैंड के लिए डायलन थॉमस ने 28वें और 44वें मिनट में गोल किए।
भारत ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक शुरुआत करते हुए दिलप्रीत और शिलानंद के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद, उसने दूसरे क्वार्टर में भी तीन और गोल दागकर मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली। न्यूजीलैंड ने भी पहले हाफ की समाप्ति से पहले ही 28वें मिनट में एक गोल कर अपना खाता खोल लिया। लेकिन भारत ने पहले हाफ में 5-1 की विशाल बढ़त कायम कर ली। भारतीय टीम इसके बाद दूसरे हाफ में भी तीन और गोल करेक टूर्नामेंट में 8-2 से अपनी शानदार जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला मंगलवार को जापान के खिलाफ खेलेगी।