- Dainik Bhaskar Hindi
- Hockey
- Indian junior hockey team defeated New Zealand by 8-2 in sultan johor cup 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जोहोर कप में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया

हाईलाइट
- भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जोहोर कप में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया
- भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
- भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशियाा को 4-2 से हराया था
डिजिटल डेस्क, जोहोर बाहरू (मलेशिया)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने यहां जारी 9वें सुल्तान जोहोर कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 8-2 से करारी मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशियाा को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की थी। भारतीय टीम की ओर से दूसरे मैच में संजय ने 17वें और 22वें, दिलप्रीत सिंह ने छठे, शिलानंद लाकडा ने 14वें, मनदीप मोर ने 22वें, सुमन बैक ने 45वें, प्रताप लाकड़ा ने 50वें और सुदीप चिरमाको ने 51वें मिनट में गोल किए। न्यूजीलैंड के लिए डायलन थॉमस ने 28वें और 44वें मिनट में गोल किए।
भारत ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक शुरुआत करते हुए दिलप्रीत और शिलानंद के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद, उसने दूसरे क्वार्टर में भी तीन और गोल दागकर मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली। न्यूजीलैंड ने भी पहले हाफ की समाप्ति से पहले ही 28वें मिनट में एक गोल कर अपना खाता खोल लिया। लेकिन भारत ने पहले हाफ में 5-1 की विशाल बढ़त कायम कर ली। भारतीय टीम इसके बाद दूसरे हाफ में भी तीन और गोल करेक टूर्नामेंट में 8-2 से अपनी शानदार जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला मंगलवार को जापान के खिलाफ खेलेगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी इंडिया सीईओ को मिला बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला हॉकी : भारत ने ब्रिटेन से खेला 2-2 से ड्रॉ
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी : भारत ने स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी : भारत ने स्पेन के 6-1 से हराया