धरती कांपी: अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका

अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में एक फिर धरती हिली, देर रात यहां भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप शुक्रवार देर रात महसूस किया गया। बार-बार आने वाले भूकंप को लेकर संयुक्त राष्ट्र का कहना है, ये पहले से संकट झेल रहे समुदायों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं।

हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित होने के कारण अफगानिस्तान भूकंपीय दृष्टि से अधिक संवेदनशील है। अफगानिस्तान में नवंबर में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में भारी नुकसान हुआ था। इस भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई गई, भूकंप से जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका बनी हुई है। एनसीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 12:14 बजे (आईएसटी) आया, जिसका सेंटर अफगानिस्तान में 36.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

उथले भूकंप को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ये ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें सतह तक कम दूरी तय करती हैं और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। आपको बता दें इससे पहले 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

Created On :   19 Dec 2025 8:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story