बांग्लादेश: जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत से बवाल

जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत से बवाल
हादी की मौत पर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान

डिजिटल डेस्क,ढाका। बांग्लादेश में जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत होने के बाद एक बार फिर बांग्लादेश की राजनीति में उबाल और सड़कों पर बवाल तेज हो गया है। हादी की मौत पर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है। हादी की मौत ने बांग्लादेश को एक बार फिर उथल-पुथल के दौर में खड़ा कर दिया है। हालफिलहाल बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है। भड़की हिंसा ने मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया है।

वीडियो ढाका के द डेली स्टार के ऑफिस के बाहर से है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, बांग्लादेश में अशांति फैल गई है, और राजधानी ढाका में दो अखबारों के ऑफिस में आग लगा दी गई है। देश के दो बड़े अखबारों - द डेली स्टार और प्रोथोम आलो - की इमारतों को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।

हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में छात्र संगठन जातीय छात्र शक्ति ने शोक मार्च निकाला और अंतरिम सरकार के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी का पुतला फूंका। बढ़ते तनाव को देखते हुए यूनुस सरकार ने देशभर में कड़ी सुरक्षा लागू करते हुए ऑपरेशन डेविल हंट 2 शुरू किया है।

आपको बता दें हादी जुलाई में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता थे। इन छात्र आंदोलन में बांग्लादेश की सड़कों पर भारी विरोध हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई, 5 अगस्त को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार सत्ता से बेदखल हो गई।

वीडियो ढाका में प्रोथोम आलो ऑफिस के बाहर से है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, बांग्लादेश में अशांति फैल गई है, और राजधानी ढाका में दो अखबारों के ऑफिस में आग लगा दी गई है। देश के दो बड़े अखबारों - द डेली स्टार और प्रोथोम आलो - की इमारतों को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।

आपको बता दें पिछले हफ्ते हमले में हादी के सिर में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था, हादी छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में शोक, आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बताया जा रहा है हमला अज्ञात हमलावरों ने किया था। बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक हालात में हादी की भूमिका काफी अहम थी। उनकी मौत को छात्र आंदोलन पर हमला माना जा रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि यूनुस सरकार हत्यारों को कितनी जल्दी गिरफ्तारी कर पाती है तभी हालात पर काबू पाए जाने की उम्मीद है।

Created On :   19 Dec 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story