विमान क्रैश: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा विमान हादसा,कई लोगों की मौत

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा विमान हादसा,कई लोगों की मौत
शार्लोट से करीब 45 मील (72 किलोमीटर) उत्तर में स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश-FAA

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने विमान हादसे की पुष्टि की। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और एफएए विमान हादसे की जांच कर रही है। एयरपोर्ट के पास स्थित लेकवुड गोल्फ क्लब में खेल रहे गोल्फर्स यानि प्रत्यक्षदर्शियों में विमान को नीचे उड़ते देख दहशत का माहौल है। गोल्फ कोर्स के नौवें होल पर विमान का मलबा बिखर गया।

FlightAware.com के ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक , विमान ने उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस लौट आया और स्टेट्सविल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि प्लेन को सारासोटा (फ्लोरिडा) से बहामास के ट्रेजर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिर फोर्ट लॉडरडेल होते हुए शाम तक स्टेट्सविल रिटर्न आना था।

हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक सेसना सी550 विमान में कुल छह लोग सवार थे। यह विमान चार्लोट से करीब 45 मील उत्तर में स्थित स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस क्षेत्रीय हवाई अड्डा को NASCAR टीमों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। प्लेन रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था। क्रैश के वक्त हल्की बारिश और बादल भी थे।

Created On :   19 Dec 2025 8:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story