केन्या में बड़ा विमान हादसा: आग की लपटों से घिरा प्लेन, मौके पर पड़ा मिला मलबा, सभी यात्रियों ने गवाईं जान

डिजिटल डेस्क, नैरोबी। केन्या में आज मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्लेन दुर्घटना में 11 लोगों को मौत हो गई हैं, इनमें 8 हंगरी के यात्री, दो जर्मनी और एक केन्याई पायलट बताया जा रहा है। यह विमान केन्या के क्वाले इलाके में हादसे का शिकार हुआ है। इस दौरान वह प्रसिद्ध मासाई मारा नेशनल रिजर्व की तरफ जा रहा था। इस दुर्घटना के बाद विमान पूरी तरह से जल गया है। इस वजह से किसी भी यात्री की बचने की संभावना नहीं बताई गई हैं।
विमान का मिला मलबा
यह हादसा आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 5.30 बजे का बताया जा रहा है। जो क्वाले के पहाड़ियों में घने जंगलों में हादसे का शिकार हुआ। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने डायनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरी थी, करीब 40 किलोमीटर चलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस समय तटीय इलाकों में भारी बारिश भी हो रही थी। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि प्लेन ने उड़ान भरने के बाद पायलट ने कंट्रोल टॉवर से कोई संपर्क नहीं किया था। पायलट से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, लेकिन कंट्रोल टॉवर लगातार कोशिश करते रहे और 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद विमान का मलबा हाथ लगा।
विमान पूरी तरह से जलकर हुआ खाक
इस विमान को मोंबासा एयर सफारी संचालित करती है। उसने अपने एक बयान में इस हादसे की पुष्टि की है। कंपनी ने इस हादसे को लेकर कहा कि सभी यात्रियों की मौत हो गई हैं। उसके अलावा क्वाले काउंटी कमिश्नर स्टीफन ओरिंडे ने बताया कि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके। शुरुआती दौरे में बताया गया है कि यह हादसा मौसम खराब या तकनीकी खराबी का है। वहीं, मौके पर मौजूद राहत और बचाव दलों ने जानकारी दी है कि विमान पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गया था। जहां पर जले हुए विमान की राख और मलबा बचा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी ये जानकारी
केन्या के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि हादसे वाले विमान में 12 यात्री सवार थे। हालांकि, एयरलाइन ने 11 लोगों की पहचान की है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय एक तेज धमाके की गूंज सुनाई दी। इसके बाद जब में विमान के नजदीक पहुंचे तो वहां पर उनके धधकती हुआ आग दिखाई दी।
Created On :   28 Oct 2025 7:07 PM IST












