बड़ा हादसा: दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू विमान क्रैश

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू विमान क्रैश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर में दो अलग-अलग घटनाओं में अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर और एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। अमेरिकी नौसेना के प्रशांत बेड़े ने इसकी जानकारी दी, प्लेन क्रैश में दोनों ही एयरक्राफ्ट के पायलट और क्रू सुरक्षित है, अमेरिकी नौसेना ने दोनों घटनाओं को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है। आपको बता दें क्रैश की घटना रविवार की बताई जा रही है।

आपको बता दें दक्षिण चीन सागर के एक बड़े भाग पर ड्रैगन अपना दावा करता आया है। इसे लेकर पूर्वी एशिया के कई देशों के बीच टकराव भी हैं। चीन ने फिलीपींस के कई नागरिक जहाजों से लेकर सैन्य पोत तक को निशाना बनाया है. या निशाने बनाने की कोशिश की है। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के चीन के दावे को नकारने के बाद अमेरिकी नौसैनिक युद्धपोत, विमानवाहक पोत यहां ड्रैगन को चुनौती देते है।

अमेरिकी नौसेना का कहना है कि निमित्ज पश्चिमी तट पर लौटने से पहले एयरक्राफ्ट करियर अपनी अंतिम तैनाती के वापसी चरण में है। ये विमानवाहक पोत, क्रू और एयर विंग, 26 मार्च को पश्चिमी तट से रवाना हुए थे। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार विमानवाहक पोत, व्यापारिक जहाजों पर हूतियों के हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत, अधिकांश समय तक पश्चिम एशिया में सेवाएं दे रहा था। यह विमानवाहक पोत 17 अक्टूबर को दक्षिण चीन सागर में प्रवेश किया था।

अमेरिकी नौसेना ने सोशल मीडया पर पोस्ट जारी कर बताया कि रविवार दोपहर को नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज से रूटीन अभियान के लिए निकला एमएच-60आर सीहॉक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए। हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2.45 बजे हुआ। राहत-बचाव अभियान के दौरान सभी तीन क्रू सदस्यों को बचा लिया गया है। नौसेना के अनुसार, हेलीकॉप्टर का संचालन मैरीटाइम स्ट्राइक स्क्वॉड्रन की बैटल कैट्स टीम कर रही थी।

घटना के करीब आधे घंटे बाद ही 3.15 बजे यूएसएस निमित्ज से उड़ान भरने वाला एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट फाइटर प्लेन भी क्रैश हो गया। जो कि रूटीन अभियान पर था। लड़ाकू विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वॉड्न की फाइटिंग रेडकॉक्स टीम के पास था। हादसे के वक्त पायलट बाहर निकलने में सफल रहे और उन्हें बचा लिया गया।


Created On :   27 Oct 2025 9:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story